11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी व दस्तावेजों की जांच

चुनाव प्रेक्षक रेम्या मोहन ने की जांच

मेदिनीनगर. पलामू संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान संपन्न होने के बाद जीएलए कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सभी बूथों की इवीएम जमा हुई. पीठासीन पदाधिकारियों ने मतदान कार्य से जुड़ी डायरी रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी जमा की. मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा जमा की गयी डायरी रिपोर्ट व दस्तावेजों की जांच की गयी. चुनाव प्रेक्षक रेम्या मोहन ने पीठासीन पदाधिकारी की डायरी रिपोर्ट प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान पाया गया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी 2427 मतदान केंद्रों पर 61.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. इसी उद्देश्य को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट की संवीक्षा की गयी. प्रेक्षक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह संवीक्षा कार्य किया गया. मतदान के दौरान जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, उसके मुताबिक 59.99 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली थी. लेकिन पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज की समीक्षा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मतदान का प्रतिशत 61.27 तक पहुंच गया है. रिपोर्ट की संवीक्षा के बाद वज्रगृह को सील कर दिया गया. साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी. वहां पर दो स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. चार जून को मतगणना तक 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहेगी. इसके लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशिरंजन, गढ़वा डीसी शेखर जमुआर एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, लोकसभा प्रत्याशी ममता भुइयां, वीडी राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें