सेकेंड टॉपर सना बनना चाहती है शिक्षिका
प्रस्तावित बालिका उवि सतबरवा की छात्रा को 95.80 फीसदी अंक
सतबरवा. मैट्रिक परीक्षा में प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय सतबरवा की सना आफरीन 479 (95.80) अंक प्राप्त कर जिले की सेकेंड टॉपर बनी है. सना ने कहा कि पढ़ाई पूरी कर वह शिक्षक बनकर शिक्षा का दीप जलाना चाहती है. सना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से मेहनत की. जिसके परिणाम स्वरूप अच्छे अंक प्राप्त हुए. सना की माता जरीना खातून आंगनबाड़ी सेविका हैं. वहीं पिता मो रजीउद्दीन की इलेक्ट्रॉनिक दुकान है. जबकि दादा मोहिउद्दीन सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. सना ने कहा कि लगन और मेहनत से किया गया कार्य कभी बेकार नहीं जाता. अच्छे अंक मिलने की उम्मीद थी, जो प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिहारी प्रसाद गुप्ता ने सना आफरीन के घर जाकर उसे मिठाई खिलायी. हौसला बढ़ाया. कहा कि सना आफरीन की पढ़ाई के प्रति काफी रुचि रही है. वह विद्यालय की मेधावी छात्रा रही है. सना की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों समेत कई लोगों ने उसे शुभकामनाएं दी है.