9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..वाहन के धक्के से सुरक्षा कर्मी की मौत, सड़क जाम

शहर पुलिस लाइन रोड स्थित डॉ एमपी सिंह के आवास के सामने दुर्घटना में 60 वर्षीय मुखराम दुबे की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

एएसपी व एसडीएम के आश्वासन के बाद हटा जाम घटना का कारण रोड पर बालू गिरे होने से घटी बालू गिराने वाले पर 25 हजार का लगाया जुर्माना मेदिनीनगर. शहर पुलिस लाइन रोड स्थित डॉ एमपी सिंह के आवास के सामने दुर्घटना में 60 वर्षीय मुखराम दुबे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मुखराम दुबे चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार मुखराम दुबे अघोर आश्रम के पास गार्ड का काम किया करते थे. पूर्वडीहा अपने घर से आने के बाद नीरज कुमार के साथ मारवाड़ीवासा से खाना खाने के बाद बाइक से देर रात 11 बजे अघोर आश्रम वापस लौट रहे थे. इसी बीच पुलिस लाइन स्थित डॉ एमपी सिंह के आवास के सामने विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे मुखराम दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक नीरज कुमार चला रहे थे. बालू के ऊपर नीरज गिर गये. उन्हें घायल अवस्था में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. रोड पर बालू गिरे रहने के कारण घटी घटना पूर्वडीहा के विकास कुमार दुबे ने बताया कि मुखराम दुबे गरीब परिवार से आते थे. दिन में दूध बेचते और रात्रि में सुरक्षा कर्मी का काम करते थे. उन्होंने बताया कि जब खाना खाने जा रहे थे. उस वक्त रोड पर बालू नहीं गिरा हुआ था. उन्होंने बताया कि जब खाना खाकर लौट रहे थे, तो रोड पर बालू गिरा हुआ था. रोड पर 24 चक्का ट्रेलर से बालू गिराया गया है. जिससे आधा से ज्यादा बालू रोड पर गिरा हुआ था. बालू गिरे होने के कारण अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक में धक्का लगने के कारण घटना घटी है. एम्बुलेंस में शव रखकर चार घंटे रोड किया जाम दुर्घटना में मौत की घटना से गुस्साये लोगों ने पोस्टमार्टम होने के बाद सुबह सवा नौ बजे से लेकर दोपहर सवा एक बजे तक पुलिस लाइन व सार्जेंट मेजर के आवास के बीच पूरी तरह से रोड को जाम कर दिया. लोग काफी उग्र थे. मौके पर सदर सीओ अमरदीप कुमार वल्होत्रा, प्रभारी शहर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,एसआइ वीरेंद्र कुमार मेहता, अनिल कुमार सिंह, टीओपी प्रभारी रुद्रानंद सरस व शहर थाना पुलिस के अधिकारी जामस्थल पर लोगों को समझा रहे थे. लेकिन काफी समझाने के बाद लोग जमा हटाने को तैयार नहीं थे. जाम कर रहे लोगों ने जिस व्यक्ति का बालू गिरा हुआ है. उसे बुलाने की मांग कर रहे थे. डीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि मुआवजा व नौकरी दी जाये. नगर निगम ने बालू को किया जब्त, 25 हजार का लगाया जुर्माना सड़क पर गिरे बालू को नगर निगम ने जब्त कर लिया है. रोड पर बालू गिराने वाले के विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में नगर निगम के सिटी मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि रोड पर बालू गिराने को लेकर नगर निगम के द्वारा अधिकतम जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम के हाइवा पर जेसीबी से बालू को लोड किया गया. बालू को लोड कर नगर निगम लेकर डंप कर दिया गया एएसपी व एसडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम जाम हटाने को लेकर एएसपी राकेश कुमार सिंह व सदर एसडीएम सुलोचना मीणा जाम स्थल पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे. मृतक के परिजनों से बात की. एएसपी राकेश कुमार ने जामकर्ताओं से बातचीत की , कहा कि लिखित आवेदन दीजिये. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस मामले में, जो भी दोषी होंगे. उस पर विधि सम्मत व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मृतक के परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार से किसी महिला को सेविका या सहायिका में बहाल किया जाये. इस पर सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने कहा कि आवेदन दीजिये, जिले के उपायुक्त को अनुशंसा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ के अलावा दुर्घटना से संबंधित जो भी मुआवजा होगा, वह दिया जायेगा. बाइक जब्त करने से आक्रोशित लोगों दोबारा किया रोड जाम, आरोपी गिरफ्तार फोटो 29 डालपीएच- 11 पाटन. फाइनेंसर के द्वारा बाइक जब्त लेने से आक्रोशित लोगों के द्वारा पाटन -सगुना बैरिया मुख्य मार्ग को सगुना मोड़ के पास पुन: सड़क जाम कर दिया.आरोपी सुनील कुमार राम, अजय राम की गिरफ्तार होने के बाद दुबारा जाम किया गया . शुक्रवार की सुबह 10 बजे से लेकर करीब साढ़े चार घंटा तक जाम रखा गया. सड़क जाम करने की सूचना पाकर सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव,बीडीओ डॉ अमित कुमार झा,प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन,पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,पाटन मध्य के जिप सदस्य जयशंकर सिंह,सगुना पंचायत के पूर्व पंसस जाम स्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद 2.30 बजे सड़क से जाम हटाया गया.इसके बीच कई दौर की वार्ता हुई और विफल हो गयी. जामकर्ताओं द्वारा अलग अलग तरह की मांग की जाती रही. गुरुवार को भी सड़क जाम की गयी थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और आरोपी सुनील कुमार और अजय राम को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच वहां उपस्थित लोगों के साथ महिलाएं भी उग्र हो गयी थी.आरोप है कि महिलाओं के द्वारा पुलिस पर चप्पल से वार किया गया. जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. क्या है मामला सगुना गांव के अनिल राम शगुन हीरो एजेंसी से किस्त पर बाइक खरीदी थी. जिसका किस्त जमा नहीं कर पा रहा था. किस्त जमा नहीं करने की स्थिति में फाइनेंसर द्वारा चार पांच माह पूर्व में ही बाइक को खींच लिया गया था. अनिल का आरोप है कि बाइक खींच लेने के बाद भी उसकी मां के खाता से पैसा काटा जा रहा था.इसकी जानकारी के लिए उसने गुरुवार को सगुना मोड़ पर स्थित एजेंसी में गया था.जहां उसे इसकी जानकारी के लिए फाइनेंसर से मिलने को कहा गया लेकिन वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुआ और दोनों ओर से विवाद बढ़ गया.मामले की जानकारी पाटन थाना को दी गयी.जिसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. बल्कि पुलिस से ही उलझ गया. जिसके बाद थाना प्रभारी लालजी पहुंचे और आरोपी सुनील कुमार राम,अजय राम को पकड़ लिया. वहीं पुलिस का कहा माने, तो पकड़े गये आरोपियों को मुक्त कराने के लिए महिलाएं पुलिस से ही उलझ गयी और चप्पल से वार करने लगी.जिसमें थाना प्रभारी जमीन पर गिर पड़े.इसके बाद पुलिस आत्म रक्षार्थ चार्ज करना पड़ा.इसके बाद ग्रामीण गुरुवार को सगुना मोड़ सड़क जाम कर दिया गया. हालांकि देर शाम तक सड़क से जाम हटाया गया था.लेकिन गिरफ्तार लोगों छुड़वाने के लिए दबाव बनाने के शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा दुबारा सड़क जाम कर दिया गया.पुलिस का कहना है कि दबाव बनाने से गलत व्यक्ति को छोड़ना कहीं से भी उचित नहीं है. हालांकि प्रदीप राम को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया.उसके द्वारा वीडियो वायरल किया गया था . ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को मुक्त कराने के लिए नहीं बल्कि दलित महिलाओं की पिटाई के कारण आक्रोश था. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो छात्र हुए गंभीर रूप से घायल छतरपुर. छतरपुर–हरिहरगंज मार्ग पर देवगन मोड़ के समीप फोरलेन एनएच 98 पर बाइक पर सवार गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज के दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना करीब दोपहर डेढ़ बजे की बतायी जाती है. घायलों में घुसरुआ के रामाशीष यादव के पुत्र राहुल कुमार और उसी गांव के सुरेश यादव के पुत्र चंदन कुमार का नाम शामिल है. दोनों बाइक से कॉलेज जा रहें थे. इस बीच अज्ञात वाहन ने देवगन मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर पड़े. उस रास्ते से जा रहे एक कार सवार की नजर दोनों घायलों पर गयी जिसके बाद कार सवार व्यक्ति ने दोनों युवक को अपनी कार में बैठा कर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें