झारखंड-बिहार सीमा पर सुरक्षा होगी सख्त
झारखंड विस चुनाव को लेकर अौरंगाबाद व पलामू पुलिस की बैठक
हुसैनाबाद. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को औरंगाबाद परिसदन में बैठक हुई. अध्यक्षता औरंगाबाद जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक में उपायुक्त पलामू शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरतने, चेकनाका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने व बॉर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी चलाने पर चर्चा की गयी. मतदान के 48 घंटे पूर्व से ही चुनाव क्षेत्र में बाहरी मतदाता एवं बाहरी नेता को क्षेत्र से बाहर रखने, सोशल मीडिया पर निगरानी, संचार व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने व शराब एवं नशीले पदार्थ पर सख्ती बरतने पर चर्चा हुई. बैठक में डीसी शशि रंजन, डीएम औरंगाबाद ने कहा कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती राज्य के जिलों और थानों के बीच आपसी समन्वय बना कर उड़नदस्ता दलों को भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा. अपराधियों व आरोपियों को सीमावर्ती दूसरे जिला में आवागमन पर रोक के साथ ऐसे असामाजिक तत्वों का ब्योरा साझा करने की बात कही गयी. बैठक में तय हुआ कि सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा. साथ ही वैसे अपराधियों की सूची आदान-प्रदान की जायेगी, जो अपराध कर एक राज्य से दूसरे राज्य भागे हुए हैं. वैसे अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान चलाने का फैसला लिया गया. मौके पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी हुसैनाबाद संजय यादव, हरिहरगंज थाना प्रभारी, छतरपुर एसडीएम, छतरपुर थाना प्रभारी, पीपरा थाना प्रभारी, नौडीहा थाना प्रभारी के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिला व झारखंड के पलामू जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है