36 सेविका व 67 सहायिका का चयन 20 जून से
समाज कल्याण विभाग ने तिथि का निर्धारण कर दिया है
मेदिनीनगर.
समाज कल्याण विभाग द्वारा सेविका व सहायिका के चयन के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. इस संबंध में डीडीसी रवि आनंद ने परियोजना वार तिथि का निर्धारण किया है. उन्होंने बताया कि चयन 20 जून से शुरू होगा व 13 जुलाई तक विभिन्न प्रखंडों में चलेगा. डीडीसी ने बताया कि हरिहरगंज में दो सेविका व तीन सहायिका, हैदरनगर में एक सेविका व दो सहायिका, पांकी में चार सेविका व दो सहायिका, हुसैनाबाद में दो सेविका व 17 सहायिका, विश्रामपुर में दो सेविका व तीन सहायिका, चैनपुर दो सेविका व एक सहायिका, पाटन में पांच सेविका व 13 सहायिका, मनातू में तीन सेविका व पांच सहायिका, डालटनगंज ग्रामीण में पांच सहायिका, तरहसी में एक सेविका व दो सहायिका, नौडीहा बाजार में तीन सेविका व दो सहायिका, छतरपुर में 11 सेविका व 12 सहायिका का चयन किया जायेगा. सभी केंद्रों पर सेविका व सहायिका का चयन आम सभा के माध्यम से निर्धारित तिथि व समय पर किया जायेगी. इसके लिए सूची जारी कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है