29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरित रसायन व जैव विविधता पर सेमिनार

एके सिंह कॉलेज जपला परिसर में विश्वविद्यालय स्तरीय हरित रसायन व जैव विविधता विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया.

फोटो 15 डालपीएच- 9

हुसैनाबाद. एके सिंह कॉलेज जपला परिसर में विश्वविद्यालय स्तरीय हरित रसायन व जैव विविधता विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आइक्यूएसी, रसायन विज्ञान विभाग व जंतु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नीपी विश्वविद्यालय मेदिनीनगर डीएसडब्ल्यू डॉ अम्बालिका प्रसाद, गुलाबचंद अग्रवाल कॉलेज छतरपुर प्रोफेसर अशोक कुमार अग्रवाल,एके सिंह कॉलेज के प्रोफेसर शशि भूषण, प्रोफेसर शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर आनंद कुमार,प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, प्रोफेसर आलोक रंजन कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. दिव्या कुमारी व शीतल कुमारी ने सरस्वती वंदना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. अतिथियों को हिंदी विभाग की प्रोफेसर रेखा कुमारी सिंह ने बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस कड़ी में प्रोफेसर आलोक रंजन कुमार ने मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता को अपने काव्य-संकलन नारी शक्ति को नमन तथा बसन्तोत्सव प्रदान कर सम्मानित किया.आयोजित विषयक पर अनंत प्रकाश, तहरीर फातमा, दिव्या कुमारी, नैंसी कुमारी, अंकित कुमार, अभय कुमार, रागिनी कुमारी, हिमांगी चौधरी, पीयूष कुमार, स्मृति सिंह, रितेश कुमार आदि को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की गयी. अतिथियों ने भी आयोजित हरित रसायन तथा जैव विविधता विषय पर अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रोफेसर उपेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर रवि रंजन मिश्रा, प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह, प्रोफेसर नरेश कुमार सिंह,ओम प्रकाश सिंह समेत कई विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें