Loading election data...

छह विस क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल

पलामू लोकसभा चुनाव की मतगणना आज, प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश की होगी अनुमति

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:44 PM

मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को जीएलए कॉलेज परिसर में बने मतगणना हॉल में होगी. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभावार मतगणना हॉल, वज्रगृह का अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना परिसर में बने पंडाल व बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारी का मुआयना किया. स्ट्रांग रूम व मतगणना हॉल तक जाने वाले रास्ते, मीडिया गैलरी, मेडिकल सेंटर, भोजन स्टॉल व मतगणना कक्ष के कमरों की व्यवस्था व वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. इसलिए मतगणना कार्य से जुड़े सभी पर्यवेक्षक, सहायक एवं अन्य कर्मी सुबह पांच बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जायें. ताकि समय पर मतों की गिनती का कार्य शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का प्रवेश पत्र जारी किया गया है, वे ही मतगणना परिसर में पहुंच सकते हैं. मतगणना केंद्र के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. प्रवेश पत्र की सत्यता की जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. तीन स्तर पर जांच की व्यवस्था की गयी है. निरीक्षण के दौरान डीसी व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ड्राई रन हुआ. डीसी ने मतगणना स्थल की व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पलामू लोस क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाया गया है. इसके लिए 124 टेबल बनाया गया है. वहीं पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए 28 टेबल बनाये गये हैं. मौके पर सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन, डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version