सुपरवाइजर समेत तीन की सेवा वापस

एएनएम से अभद्र व्यवहार का आरोपटैग :::एमएमसीएच प्रतिनिधि,

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:45 PM

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को एक एएनएम ने आउटसोर्सिंग कंपनी के सुपरवाइजर नवीन कुमार सिंह पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस संबंध में उच्च अधिकारी के आदेश पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार व महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने अस्पताल में जाकर एएनएम से मामले की जानकारी ली. वहीं सुपरवाइजर नवीन कुमार सिंह से पूछताछ की. एएनएम ने बताया कि ऑफिस में कुछ सामान लेने गये थे. लेकिन सुपरवाइजर नवीन कुमार सामान ले जाने नहीं दे रहे थे. उन्होंने हाथ मरोड़ दिया था. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक व सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की गयी है. एएनएम ने बताया कि सुपरवाइजर नवीन कुमार सिंह द्वारा माफी मांग ली गयी थी. सुलह भी हो गया था. लेकिन उसके बाद आउटसोर्सिंग में काम कर रहे प्रेमनाथ दुबे व आशुतोष सिंह ने आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे काफी आहत हूं. सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि जिन तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है. उनकी सेवा आउटसोर्सिंग कंपनी को वापस कर दी गयी है. ये तीन कर्मी अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम नहीं करेंगे. तीन सदस्य जांच कमेटी गठित : सिविल सर्जन ने एएनएम की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. जिसमें डॉ विजेता डांडा, एसएस होरो व मेट्रॉन सिस्टर शीला कुमारी को रखा गया है. टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version