मासिक लोक अदालत में सात मामले निपटे

शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में वर्ष 2024 का अंतिम मासिक अदालत का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:42 PM

मेदिनीनगर. शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में वर्ष 2024 का अंतिम मासिक अदालत का आयोजन हुआ. झालसा के दिशा निर्देश के आलोक में लगी लोक अदालत की कार्यवाही प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में हुई. लोक अदालत में आपसी सुलह समझौता के आधार पर सात मामलों का निष्पादन किया गया. कुल मामलों में 12 लाख 66 हजार रुपए का सामंजन हुआ. लोक अदालत में मामलों के निस्तारण को लेकर 10 पीठों का गठन किया गया था. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि मासिक लोक अदालत में जीआर के दो केस का निपटारा हुआ, इसी तरह एमएसीटी के दो, बिजली विभाग के तीन केस का निष्पादन किया गया. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, डीजे प्रथम विनोद कुमार सिंह, डीजे द्वितीय अखिलेश कुमार, राज कुमार मिश्रा, सीजेएम आनंद सिंह, परमानंद उपाध्याय, जेएम रश्मि चंदेल, अमित आकाश सिन्हा, रेलवे जेएम प्रज्ञेश निगम, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट पुष्कर राज, नीतू सिंह, कुमार, संजय कुमार सिन्हा, वीणा मिश्रा, सतेन्द्र कुमार सिंह, सतीश कुमार दुबे, संतोष तिवारी, छाया सिंह, महिमा श्रीवास्तव, नीतू सिंह, संजीव सिंह, अमित विश्वकर्मा, पीएलभी मुनेश्वर राम, ओम प्रकाश कुमार, सोनू चौधरी, नितेश कुमार, अनीश कुमार, प्रवीण कुमार राम के अलावा कई अधिवक्ता, वादकारी एवं विभिन्न विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version