मेदिनीनगर. बाल मजदूर मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार व सीडब्ल्यूसी सदस्य धीरेंद्र कुमार ने पांकी मुख्यालय के विभिन्न होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पांच होटल से सात बाल मजदूर मुक्त कराये गये. श्रम अधीक्षक ने बताया कि मामले में पांच होटल संचालकों के विरुद्ध बाल मजदूरी अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक जून से 30 जून तक बाल मजदूर मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. पांकी से मुक्त कराये गये सात बाल मजदूरों में से दो चतरा जिले के रहने वाले हैं. वहीं पांच बाल मजदूर पांकी व मनातू के हैं. सीडब्ल्यूसी सदस्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सातों बाल मजदूरों को अभी देखरेख व संरक्षण के लिए बाल गृह में रखा जायेगा. इसके बाद उनके अभिभावक को बुलाया जायेगा. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि सातों बाल मजदूरों की काउंसलिंग की जायेगी. इसके बाद बाल गृह में रखा जाएगा. जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उनका स्कूल में दाखिला कराया जायेगा. फिलहार इन बाल मजदूरों से सीडब्ल्यूसी के सदस्य द्वारा पूछताछ की जायेगी. इस मामले में यादव जी मिष्टान्न भंडार, देशी स्वाद रेस्टोरेंट, छाया मिष्ठान भंडार व दो सिंघाड़ा चाय-दुकान के मालिक पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है