23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की तीन घटना में सात गंभीर

छतरपुर थाना क्षेत्र के चोड़ार, सुंगरी व पटखाही टोला की घटना

छतरपुर. थाना क्षेत्र के बगईया पंचायत के चोड़ार गांव में खेत की मेड़बंदी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक को हल्की छोटे आयी है. घायल रामाशंकर यादव ने बताया कि वह खेत में हल जोत रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के प्रवेश यादव और मिथिलेश यादव आये और मेड़बंदी को लेकर मारपीट शुरू कर दी. कुदाल से सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने बताया कि पास ही खेत में काम कर रहा उसका छोटा भाई उमाशंकर यादव जब बचाने आया, तो उसे भी कुदाल से मारकर घायल कर दिया गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आयी है. इस मारपीट में प्रवेश यादव और मिथिलेश यादव भी घायल हैं. जिन्हें परिजन अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उक्त दोनों के अलावा रामाशंकर यादव को भी बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. वहीं सुंगरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक पक्ष के राजेश यादव जबकि दूसरे पक्ष के लवलेश यादव को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, चीरू पंचायत के पटखाही टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के संबंध में शैलेंद्र साव ने बताया कि उसका गोतिया के साथ विवाद चल रहा है. रविवार को पत्नी कुंती देवी घर के पास ही कूड़ा फेंकने गयी थी. इसी दौरान गोतिया उर्मिला देवी, रमकलिया देवी, रूमालिया देवी और गीता देवी उसके साथ मारपीट करने लगी. लाठी-डंडा व रॉड से मारकर कुंती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें