12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग में सात दो पहिया वाहन जब्त

यातायात प्रभारी के नेतृत्व में छहमुहान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान

मेदिनीनगर. यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के छहमुहान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चार पहिया व दो दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. कई वाहन चालक बगैर हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल लोड वाहन चलाते पकड़े गये. जिनका वाहन जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है. इसमें से सात दोपहिया वाहनों को सीजीएम कार्यालय डालटनगंज चालान के लिए भेजा गया है. यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से वाहन का कागजात लेकर चलने व हेलमेट लगाने की अपील की है. पिकअप वाहन पलटा, चालक-उपचालक घायल नावा बाजार. थाना क्षेत्र के इटको-विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर दुर्गा माइंस कार्यालय के समीप मिर्ची लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में वाहन के चालक व उपचालक घायल हो गये. घटना की सूचना पर नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजवाया. हत्या का एक नामजद आरोपी गिरफ्तार हुसैनाबाद. पुलिस ने सूचना के आधार पर हत्या के नामजद आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है. मालूम हो कि सरहू गांव में बीते एक जून को टेंपो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल अलखदेव साव (60 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल मेदिनीनगर में हो गयी थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र गोपाल कुमार गुप्ता ने हुसैनाबाद थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल ने बताया कि अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें