शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

आरोपी चार बच्चों का पिता, प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:02 PM
an image

छतरपुर.

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की एक युवती ने यौन शोषण के आरोप में छतरपुर महिला थाना में रंजन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि आरोपी पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. वह नामुदाग गांव का रहने वाला है व चार बच्चों का पिता है. पी़ड़िता ने आरोपी की पत्नी सहित नौ लोगों को भी आरोपी बनाया है. कहा है कि 2022 में शादी का झांसा देकर रंजन उसके साथ यौन शोषण कर रहा था. जब वह गर्भवती हो गयी, तो शादी के लिए रंजन पर दबाव बनाया. लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता के अनुसार 18 अप्रैल को आरोपी रंजन के छोटे भाई भीम राज की शादी थी. जिसमें उसने मुझे भी घर बुलाया था. वहां उसकी पत्नी बबली देवी, बहन प्रिया कुमारी, आशा कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यों ने गर्भपात करने का दबाव बनाया. जब उनकी बात नहीं मानी, तो मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब इसकी जानकारी उसके पिता को हुई, तो उन्होंने आरोपी रंजन के घर आकर मुझे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया. जहां पंचायत बुलाकर मामले को निपटाने की बात कही गयी थी. लेकिन बात नहीं बनने पर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इस संबंध में महिला थाना के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रंजन सहित उसके नौ परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version