मकर संक्रांति को लेकर सजी दुकानें, बाजार फीका

मकर संक्रांति को लेकर मोहम्मदगंज बराज के पास भीम चूल्हा स्थल पर मेला के आयोजन की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:50 PM

मोहम्मदगंज. मकर संक्रांति को लेकर मोहम्मदगंज बराज के पास भीम चूल्हा स्थल पर मेला के आयोजन की तैयारी चल रही है. पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. मेला आयोजन को लेकर समिति के लोग सक्रिय हैं. मेले में मोहम्मदगंज, उंटारी रोड के अलावा गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. मेला स्थल के पास आकर्षक मंदिर बना है. वैसे इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव प्रशासन के द्वारा सरकार को भेजा गया है. इधर मकर संक्रांति की तैयारी में लाेग जुटे हैं. हाट बाजार में रौनक बढ़ी है. मोहम्मदगंज स्टेशन रोड, इतवार बाजार, नहर चौक के आस-पास चूड़ा, तिलकूट, लाई की दुकानें सजी है. रविवार को बाजार में भीड़ नही होने से व्यवसायी मायूस दिखे. व्यवसायियों का कहना है कि उम्मीद थी इस वर्ष व्यवसाय अच्छा रहेगा लेकिन मकर संक्रांति का बाजार अभी तक मंदा रहा है. उम्मीद है कि सोमवार को लोग सामान की खरीददारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version