17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 39 पर बन रहे टोल प्लाजा के नजदीक चली गोली, मजदूर घायल

सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ के समीप टोल प्लाजा के पास फायरिंग की घटना में मजदूर मनीष कुमार गोली लगने से घायल हो गया.

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ के समीप टोल प्लाजा के पास फायरिंग की घटना में मजदूर मनीष कुमार गोली लगने से घायल हो गया. उसके बायें पैर के घुटना के नीचे गोली मारी गयी है. घायल मजदूर मनीष को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर मजदूर काम कर रहा था, इसी क्रम में अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक से पहुंचे और लक्ष्य कर गोली चला दी. इस घटना में मजदूर मनीष को गोली लग गयी. उसके साथी मजदूर जितेंद्र ने बताया कि अपराधी बिना नंबर की बाइक से आये थे और गोली चला दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि दशहत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलायी गयी है. गोली चालन में दो गोली सड़क पर खड़ी जेसीबी के शीशा में भी लगी है. मालूम हो कि टोल प्लाजा का निर्माण भारत वाणिज्य स्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोली चलने से एक मजदूर जख्मी हो गया है. कर्मचारी ने बताया कि पूर्व में कोई रंगदारी की मांग नहीं की गयी है. घायल मनीष ने बताया कि घटना को अंजाम देने आये नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने अकारण गोली चला दी. घटना के पीछे कारण क्या है स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें