21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: पलामू में दो बीपीओ को शोकॉज और दो आंगनबाड़ी सेविकाओं को डीसी ने किया बर्खास्त

Palamu News: आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त को बताया गया कि पांकी में एक आंगनबाड़ी सेविका लंबे समय से अनधिकृत रूप से बगैर सूचना दिये अनुपस्थित है. इसी तरह पाटन के हिसरा बरवाडीह की सेविका के संबंध में बताया कि उक्त सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ठीक से नहीं किया जा रहा है.

Palamu News: झारखंड के पलामू जिला में उपायुक्त ने शनिवार को बीपीओ और आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई की. डीसी ने दो बीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जबकि दो आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त कर दिया. पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सभी बीडीओ व जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद यह कार्रवाई की.

सरकारी योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा

उपायुक्त ए दोड्डे ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सभी बीपीओ से कहा कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट करते रहें.

Also Read: Palamu News: छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में काम कर रहे कर्मी खंडहरनुमा भवन में रहने को विवश
सतबरवा और विश्रामपुर के बीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

इसी क्रम में फील्ड विजिट नहीं करने व योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोपी सतबरवा के बीपीओ व विश्रामपुर के बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. आवास निर्माण में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं होने की वजह से सतबरवा के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

पांकी की आंगनबाड़ी सेविका को किया बर्खास्त

आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त को बताया गया कि पांकी में एक आंगनबाड़ी सेविका लंबे समय से अनधिकृत रूप से बगैर सूचना दिये अनुपस्थित है. इसी तरह पाटन के हिसरा बरवाडीह की सेविका के संबंध में बताया कि उक्त सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ठीक से नहीं किया जा रहा है. दोनों ही मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने दोनों आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त करने के निर्देश दिये.

Also Read: PM Modi in Palamau : कर्जमाफी के नाम पर वे किसानों को ठग रहे, हम किसानों की पीढ़ियों को समृद्ध बनाने में जुटे हैं
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा

उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के शिक्षकों के साथ मीटिंग करने के लिए कहा.

फर्जी राशन कार्डधारियों की अब खैर नहीं

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने फर्जी राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को व फर्जी पेंशनधारियों पर कार्रवाई के लिए सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को जरूरी निर्देश दिये. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की.

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस विसपुते श्रीकांत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

पलामू से सैकत चटर्जी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें