9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुरू

शहर के रांची रोड रेड़मा स्थित राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ.

मेदिनीनगर. शहर के रांची रोड रेड़मा स्थित राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुरू हुआ. रविवार को भागवत पुराण की पूजा व आरती के बाद कथा शुरू की गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान अजय तिवारी ने भागवत पुराण की आरती की. इसके बाद श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथा व्यास स्तुति दीदी जी का स्वागत किया गया. उन्होंने भागवत पुराण की अमृतमयी कथा का रसपान कराया. उन्होंने श्रीमद भागवत कथा की महिमा और जीवन में कथा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से दुर्लभ मानव शरीर मिला है. इसका मुख्य उद्देश्य त्रयतापों से निवृति,परमानंद की उपलब्धि करना और आवागमन के चक्कर से छुटकारा पाना है.मानव जीवन का यह उद्देश्य तभी हासिल होगा,जब मनुष्य अपने सत्य धर्म का पालन एवं सत्कर्म करते हुए संतों की संगति में रहकर सार्थक पुरुषार्थ करेंगे. उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मानव जीवन के सारे संताप को मिटाकर शाश्वत सुख,शांति और आनंद प्रदान करती है.भागवत कथा का श्रवण करने से समस्त पापों का क्षय होता है.यह कथा सत्यमार्ग दिखाती है और मोक्ष प्रदान करती है. श्रीमद भागवत पुराण की अमृतमयी कथा के महात्म्य को समझते हुए इसका रसपान करना चाहिए.मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें