छतरपुर में बीमार पारा शिक्षक का इलाज के दौरान मौत

लक्ष्मी नगर के पारा शिक्षक रामजी प्रसाद (50) का असामयिक निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:33 PM

छतरपुर. लक्ष्मी नगर के पारा शिक्षक रामजी प्रसाद (50) का असामयिक निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहें थे. रिम्स रांची में इलाज के दौरा उन्होंने मंगलवार की रात दम तोड़ दिया. पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि रामजी प्रसाद वर्ष 2006 से न्यू प्राथमिक विद्यालय कोकरो में पारा शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. आर्थिक तंगी के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार उन्होंने पैसे के अभाव में ही दम तोड़ दिया. बीमार रामजी के इलाज के लिए संघ के लोगों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ चुनमुन ने अस्पताल में इलाज से लेकर अन्य आर्थिक सहयोग कराया था, फिर भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. रामजी के निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. उनके घर वालों का रो -रोकर बुरा हाल है. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रखंड सचिव बैजनाथ प्रसाद, टेट संघ के अध्यक्ष संजय यादव, बसंत कुमार, अजीत कुमार, सत्यदेव सिंह, दिनेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, लवलेश यादव सहित कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version