टेंपो व टैक्सी शहर से बाहर ही रुकेंगे फोटो 5 डालपीएच- 10 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने आवश्यक तैयारी शुरू कर दिया है. चार सितंबर को इस मामले को लेकर आहूत बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले टेंपो व टैक्सी को शहर से बाहर ही रोकने की व्यवस्था करना है. शहर में भी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा. शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले टेंपो का रुट निर्धारित कर दिया गया है. रेड़मा चौक से छहमुहान चौक तक के रास्ते को वनवे कर दिया गया है. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर के बाहरी इलाके में वाहन पार्किंग सह स्टैंड की व्यवस्था करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निगम की टीम के साथ रांची रोड चियांकी, पांकी रोड में पोखराहा खुर्द,बैरिया अद्धनिर्मित बस पड़ाव के अलावा बीसफुटा पुल के पास स्थल निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि शहर में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन का यह प्रयास है कि शहर के बाहरी इलाके में ही पार्किंग सह स्टैंड बनाया जाये, ताकि शहर को जाम से मुक्त रखा जा सके. उन्होंने चैनपुर टेंपो स्टैंड,शाहपुर में भी स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. वहां पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कार्य योजना तैयार की जायेगी. जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सीटी मैनेजर समिता भगत, मोहम्मद शाहिद अहमद, दिलीप कुमार,संतोष कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है