Loading election data...

पलामू में लू से छह की मौत

मेदिनीनगर में दो, पांडू में दो व हुसैनाबाद व हैदरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:23 PM

मेदिनीनगर.

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पोर्टिको में तेज गर्मी के कारण एक यात्री बेहोश होकर गिर गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि एक उक्त यात्री किसी ट्रेन से उतरकर पोर्टिको में बैठा हुआ था. उसकी हालत देखते हुए टेंपो से सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार भीषण गर्मी के कारण कारण यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि उक्त यात्री के पास चश्मा, मोबाइल व प्लास्टिक का थैला मिला. उसका नाम अनिल कुमार अवस्थी था. वह कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था. उसका सामान स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति स्क्रैप की खरीद-बिक्री का काम करता था. वह इसी सिलसिले में डालटनगंज आया था. इधर, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी कला पंचायत के देवरी गांव की 30 वर्षीय शांता देवी (पति राजू राम) की मौत गुरुवार को लू लगने से हो गयी. अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरडंडा गांव के दिनेश साव के नौ वर्षीय पुत्र संदीप साव की भी लू की चपेट में आने से मौत हो गयी. बरडंडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम ने बताया कि संदीप बुधवार को परिजनों के साथ कुछ जरूरी काम से जपला गया था. वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में लू की चपेट में आने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे हैदरनगर स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, शहर के हमीदगंज मुहल्ला निवासी विकास कुमार (35 वर्ष) की मौत लू के कारण हो गयी. वह दवा दुकान का स्टाफ था. एमएमसीएच में भर्ती था. वहीं पांडू प्रखंड के भटवलिया गांव की 75 वर्षीय अभियानी देवी (पति नागेंद्र शुक्ला) की भी लू लगने से मौत हो गयी. इलाज मेदिनीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहीं पांडू के ही मनगिरा देवी (90 वर्ष, पति बलि पांडेय) की मौत लू लगने से हो गयी. तेज बुखार के बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था.स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करें : सीएस

गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हीट वेब से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का अनुपालन करना अनिवार्य है. सीएस ने बताया कि चार जून को जीएलए कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में अस्थायी ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा. जहां हीट वेव से प्रभावित मतगणना कर्मी, सुरक्षा कर्मी सहित अन्य लोगों का उपचार किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर रेड़मा में संचालित सभी निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में हीट वेब से प्रभावित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था है. सभी सीएचसी में पांच-पांच, पीएचसी में दो-दो, जिला अस्पताल में 25, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भी पांच-पांच बेड तैयार किये गये हैं. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस व आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयी है. लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट वितरण किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ओआरएस पैकेट भेजा जा रहा है. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता मौजूद थे.

हीट वेव से राहत नहीं, तापमान 47.4 डिग्री

पलामू में तीन दिनों से हीट वेब की स्थिति बरकरार है. गुरुवार को भी गर्म हवा व तेज धूप से लोग परेशान रहे. हालांकि दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. आसमान में बादल छा गये. इस वजह से लोगों को तेज धूप से राहत मिली. लेकिन बादल छाये रहने के कारण उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी. गुरुवार को पलामू का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह की आर्द्रता 32 व शाम की आर्द्रता 29 प्रतिशत रही. हालांकि सुबह से गर्मी व तेज धूप के कारण छहमुहान, शहीद चौक, कचहरी रोड, रेड़मा ओवरब्रिज, केजी स्कूल रोड, सुभाष चौक, जिला स्कूल रोड, थाना रोड सहित अन्य मार्गों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आये. बाजार क्षेत्र भी सुनसान रहा. सरकारी व निजी संस्थानों के कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम रही. हीट वेव से बचाव के लिए लोग सुरक्षित जगह पर छिपे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version