पलामू में कोरोना के छह नये केस मिले
पलामू में कोरोना के छह नये केस मिले
मेदिनीनगर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पलामू में बढ़ रही है. गुरुवार की शाम में हरिहरगंज में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उनलोगों को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम एंबुलेंस से रात में ही पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया.
सिविल सर्जन डॉ जॉनएफ कनेडी ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनका इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. हरिहरगंज में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जो कंटेनमेंट जोन बनाया है, उस पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने स्तर से सर्वेक्षण का काम कर रही है.
लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पलामू में अभी तक कोरोना संक्रमित 77 व्यक्ति पाये गये. इसमें से आठ व्यक्ति का इलाज पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. जबकि दो संक्रमित व्यक्ति रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है.
बल्कि उससे सावधान रहने की आवश्यकता है. सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन किया जाना चाहिए. अति आवश्यक कार्य से ही लोग घर से निकले और मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.
Post by : Pritish Sahay