55 पशुअों के साथ छह तस्कर पुलिस के हवाले
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे सभी आरिफ व महमुज के लिए काम करते हैं. वे लोग बिहार के रहने वाले हैं. एक पशु पर दो सौ रुपये दिया जाता था.
मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार व हुरलौंग पंचायत के ग्रामीणों ने 55 पशुअों के साथ छह तस्करों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने सभी पशुअों को इच्छुक किसानों के बीच आधार कार्ड लेकर देखरेख के लिए सौंप दिया. बताया कि जरूरत पड़ने पर किसानों से पशुअों को वापस करा लिया जायेगा. वहीं पुलिस रमुज मियां, इदरीस मियां सहित चार अन्य तस्करों से पूछताछ कर रही है. रमुज मियां व इदरीस ने बताया कि उनके पास कुल 55 पशु थे. जिसका कागजात नहीं है. वहीं पूर्व की बिना तारीख लिखी हुई रसीद में चार पशु का ही जिक्र था. तस्करों ने बताया कि वे सभी आरिफ व महमुज के लिए काम करते हैं. वे लोग बिहार के रहने वाले हैं. एक पशु पर दो सौ रुपये दिया जाता था. पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो कि एक माह पूर्व भी पांकी पुलिस ने भर्री गांव से दर्जनों पशुअों के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बावजूद पशु तस्करी रुक नहीं रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है