पैर फिसलने से आहर में गिरा, डूबने से मौत
पांकी के सगालिम गांव की घटना
पांकी. सगालिम गांव में गुरुवार की दोपहर आहर में डूबने से 58 वर्षीय राजकुमार भुइयां की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे के बाद शव को आहर से निकाला व पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार राजकुमार भुइयां साप्ताहिक हाट तरहसी में बकरी बेचने गया था. वहां से लौटा, तो घर में ताला बंद देख पत्नी को बुलाने के लिए निकला. इसी दौरान घर के पूर्व दिशा की ओर आहर में फिसलने से डूब गया. गांव के ही एक युवक ने उसे आहर में डूबते हुए देखा, तो इसकी जानकारी उसके परिजनों व ग्रामीणों को दी. लेकिन आहर में ज्यादा पानी होने के कारण किसी ने उसे निकालने का प्रयास नहीं किया. उसकी पत्नी मवेशी चराने गयी थी. गांव वालों ने फोन कर उसे घटना की जानकारी दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर
छतरपुर. सुशीगंज गांव में दो बाइक की टक्कर में सुशीगंज के पंचायत समिति सदस्य महेंद्र राम के 30 वर्षीय पुत्र राजू राम की मौत हो गयी. जबकि दूसरी बाइक चला रहा गणेश पासवान का बेटा अरुण पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. जबकि अरुण की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार राजू सेट्रिंग का काम करता था. उसका काम पास के गांव गमहरिया में चल रहा था. जिसे देखने के लिए वह बाइक से जा रहा था.करंट से युवक की मौत
मोहम्मदगंज. बीरधवर गांव के 25 वर्षीय धनंजय पासवान की मौत बिजली के करंट से हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है. धनंजय गांव के ही कुछ साथियों के साथ कोयल नहर से निकली पइन में मछली मारने गया था. मछली मारने के दौरान यह घटना हुई. तत्काल उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजन के आवेदन देने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. मृतक के पिता बाहर कमाने गये हैं. घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है