जवानों ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया
खास बात यह रही कि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में पुलिस विशेष सहयोग कर रही है.
हुसैनाबाद. प्रथम चरण के चुनाव के दौरान हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो गया. हुसैनाबाद क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. जंगली पहाड़ी इलाके से लेकर शहरी इलाके तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. इस बार खास बात यह रही कि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में पुलिस विशेष सहयोग कर रही है. पुलिसकर्मी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे थे. ताकि वह आसानी से अपना मत डाल सकें. इसके अलावा, पुलिस यह सुनिश्चित किया कि मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के वोट डालने का अवसर मिले. हुसैनाबाद शहर के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 116 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र 116 को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ ही मतदाताओं को अपनी बारी का इंतेजार करने के लिए बैठने की मुकम्मल व्यवस्था के साथ चाय-पानी की व्यवस्था की गयी. मॉडल केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. उन्होंने चुनाव आयोग की व्यवस्था को सराहा. उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था अन्य मतदान केंद्रों पर भी मिले, तो वोट प्रतिशत बढ़ सकता है. सभी मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है