लॉक डाउन में थोड़ी छूट, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दूध की होम डिलीवरी की मिलेगी सुविधा
पलामू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है, लॉक डाउन के वक्त उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने एक और कदम उठाया है, राशन, गैस, मास्क, सैनिटाइजर के बाद अब दूध की भी होम डिलीवरी कराने में जिला प्रशासन जुट गया है
मेदिनीनगर : पलामू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है, लॉक डाउन के वक्त उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने एक और कदम उठाया है, राशन, गैस, मास्क, सैनिटाइजर के बाद अब दूध की भी होम डिलीवरी कराने में जिला प्रशासन जुट गया है, पलामू उपायुक्त डॉ० शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि पूर्णतया तालाबंदी के दौरान लोगों को किसी आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न आए इसके लिए जिला प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को उनके घर तक आवश्यक वस्तु पहुंचाया जाए, इसी क्रम में दूध की होम डिलीवरी करने वाले दुकान के संचालकों की सूची शेयर की जा रही है, जिससे पलामुवासी दूध की होम डिलीवरी ले सकते हैं,
मालूम हो लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर छोटे वाहनों के निकलने पर रोक लगी हुई है, आवश्यक कार्यों के नाम पर लोग बाहर ना निकले इसको देखते हुए जिला प्रशासन आवश्यक सामग्रियों को होम डिलीवरी कराने में सक्रियताु के साथ लगा हुआ है,
जिले में दूध की होम डिलीवरी करने वाले दुकानों की विवरणी निम्नांकित है, पलामू में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ले सकते हैं इसकी सुविधा,
राहुल गुप्ता, ग्रासिम रेहला- 8210508480
आशीष गुप्ता, पड़वा मोड़- 7909056146
अखिलेश कुमार गुप्ता, चैनपुर- 9546393939
चंदन कुमार, मोहम्मदगंज- 6203492113
सतीश कुमार, सतबरवा- 9631399429
जगदम्बा कूल हट, बेलवाटिकर- 9431181180
मयंक जनरल स्टोर, जनकपुरी- 7667474209
पुनीत लठ, शिवाला रोड- 7004308994
आशीष भगत, साहित्य समाज- 9334717361
मो० आसिफ अख्तर, विष्णु मंदिर मार्केट- 7004134242
रवि गुप्ता, शाहपुर, चैनपुर- 8434175242
अभिनव सिन्हा, बैरिया- 6204752712
राजकुमार, स्टेशन रोड- 9939511108
दूध के होम डिलीवरी से संबंधित किसी भी तरीके के शिकायत के लिए लोग टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 के अलावा निम्नांकित नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत कर सकते हैं, त्वरित कार्रवाई की जाएगी.