जमीन विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या

मृतक की बड़ी बहू शीला देवी ने बताया कि पिता और पुत्र के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:51 PM

नौडीहा बाजार.

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रत्नाग गांव के युगूनियाटांड़ टोला में सरोज सिंह ने अपने पिता कृष्णा सिंह (62 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार कृष्ण सिंह चारपाई पर लेटे हुए थे. उसी क्रम में सरोज सिंह ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की बड़ी बहू शीला देवी ने बताया कि पिता और पुत्र के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसने बताया कि ससुर कृष्णा सिंह घर में सो रहे थे, इसी बीच छोटे पुत्र सरोज सिंह ने देसी बंदूक से उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद सरोज सिंह फरार हो गया. इलाका सुदूर होने के कारण पुलिस को घटना की देर से सूचना मिली. इधर, घटना के बाद पुलिस की पूछताछ के भय से गांव के अधिकांश लोग भाग गये हैं. मृतक का बड़ा बेटा मनोज सिंह दूसरे राज्य में मजदूरी करता है. इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही पूरे मामले की भी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version