पुत्र की चिता जला घर लौटे पिता की भी मौत
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कठौन्धा गांव में 24 घंटे के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गयी. लोग इस मामले को कोरोना से जोड़ कर देख रहे हैं. भयवश ग्रामीण उसके घर भी नहीं जा रहे हैं.
लेस्लीगंज(पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कठौन्धा गांव में 24 घंटे के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गयी. लोग इस मामले को कोरोना से जोड़ कर देख रहे हैं. भयवश ग्रामीण उसके घर भी नहीं जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि परिवार के सभी लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. धनंजय भुइयां 24 मई को चेन्नई से लौटा था.
प्रशासन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और होम कोरेंटिन में भेज दिया गया. आठ जून को उसकी मौत हो गयी. शव को मेदिनीनगर पीएमसीएच लाया गया, जहां ट्रूनेट मशीन से जांच हुई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी. मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र की मौत को पिता सुरेश भुइयां बर्दाश्त नहीं कर सके और मंगलवार रात में उनकी भी मौत हो गयी.
वहीं, लोग अंदेशा जता रहे हैं कि दोनों की मौत कोरोना के कारण हुई है. बुधवार को सुरेश भुइयां के दाहसंस्कार में बहुत ही कम लोग शामिल हुए. मृतक के भाई कैलू भुइयां की पत्नी संपति देवी, विमलेश भुइयां की पत्नी राजो देवी और प्रेमचंद भुइयां की पत्नी की भी तबीयत खराब है. लेस्लीगंज के डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इन मरीजों की स्थिति सामान्य है.
धनंजय की मौत से उसके पिता सदमे में थे, जिससे उनकी मौत हो गयी. धनंजय की मौत के बाद ही उसके परिवार के 11 सदस्यों की कोरोना जांच करायी गयी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. लोगों को किसी तरह का संदेह करने की जरूरत नहीं है.
– डॉ जॉन एफ कनेडी, सिविल सर्जन, पलामू
24 मई को चेन्नई से लौटा था धनंजय, आठ को हुई मौत
दहशत में ग्रामीण
पुत्र की मौत के सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा
दोनों मौतों को कोरोना से जोड़ रहे हैं ग्रामीण उनके घर से बनायी दूरी
परिजनों की हुई है कोरोना जांच, सभी निगेटिव: सीएस
Posted by : Pritish Sahay