एसपी ने किया एमएमसीएच के कैदी वार्ड का निरीक्षण, तीन जवान सस्पेंड
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को ऋषिकेश दुबे के कैदी वार्ड से भागने के मामले में एमएमसीएच के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया.
मेदिनीनगर. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को ऋषिकेश दुबे के कैदी वार्ड से भागने के मामले में एमएमसीएच के कैदी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने कैदी वार्ड में ड्यूटी कर रहे जवानों से भी पूछताछ की. एसपी ने बताया की कैदी वार्ड में तैनात जवान दिनेश कुमार राम, हरेंद्र कुमार राम व गजेंद्र पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि तीन और लोगों की भूमिका की जांच की गयी है. इसमें संलिप्त पाये गये हैं. उनलोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सदर की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों जवान को निलंबित किया गया है. जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि इन तीन जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया. एसपी ने एमएमसीएच लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की. एसपी ने निर्देश दिया कि ग्रिल के बाहर लगे नल को ग्रिल के अंदर लगाया जाये. मालूम हो कि सात फरवरी को कैदी वार्ड में भर्ती ऋषिकेश दुबे नल से पानी लेने के बहाने ग्रिल के बाहर आया था. पानी लेने के दौरान ही जवानों को धक्का देकर वार्ड से फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश दुबे दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में बंद था. एसपी ने बताया कि एसडीपीओ के द्वारा जांच की गयी है. उसमें कई लोगों की संलिप्तता पायी गयी है. उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक के द्वारा भी बिल्डिंग के संबंध में पत्र दिया गया है. इन सभी चीजों को लेकर गुरुवार को निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अस्पताल के अंदर निर्देश दिया गया है कि जो भी कैदी अब जेल से भर्ती होने के लिए अस्पताल के कैदी वार्ड में आयेंगे, उनके पुर्जा पर विभाग के अध्यक्ष व इकाई प्रभारी जब तक भर्ती नहीं लिखेंगे, तब तक भर्ती से संबंधित कागज नहीं बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी कैदी भर्ती होगा, वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी ऑनर्स संबंधित विभाग के चिकित्सक को या विभाग अध्यक्ष को सूचना देंगे. साथ ही इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को भी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है