15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल के अंतिम दिन चर्चों में विशेष आराधना, विश्वासियों ने जताया परमेश्वर का आभार

वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार की शाम को पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष आराधना हुई.

मेदिनीनगर. वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार की शाम को पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष आराधना हुई. मसीही विश्वासियों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से परमेश्वर का गुणगान किया. शांति व प्रेम के वातावरण में वर्ष 2024 के व्यतीत होने पर मसीही विश्वासियों ने परमेश्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में रात 10 बजे से विशेष आराधना शुरू होगी. इसमें रोमन कैथोलिक की विभिन्न यूनिट से मसीही विश्वासी हिस्सा लेंगे. इधर शहर के यूनियन चर्च एवं सीएनआई चर्च में शाम में विशेष आराधना हुई. पादरी प्रभु रंजन मसीह की देख-रेख में यूनियन चर्च में विशेष आराधना संपन्न हुई. विश्वासियों ने प्रार्थना गीत से परमेश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया. पादरी श्री मसीह ने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. परमेश्वर के प्रति विश्वास रखें, क्योंकि उनकी कृपा से ही वर्ष 2024 सुखमय तरीके से व्यतीत हुआ. आराधना के दौरान मसीही विश्वासियों परमेश्वर के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और आने वाले नववर्ष में सुखमय जीवन की कामना की. मौके पर डा डोरा,अभिषेक मसीह,अर्पण, अनीता कुजूर, निलय मिंज, जुगनू, पूजा सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर रेड़मा मिशन कंपाउड स्थित सीएनआइ चर्च में शाम छह बजे से विशेष आराधना शुरू हुई. पादरी संजीत खलखों की देखरेख में पूजा आराधना संपन्न हुई. प्रार्थना गीत प्रस्तुत करने के बाद मसीही विश्वासियों ने गीत पेश कर परमेश्वर के प्रति हृदय से आभार जताया. साथ ही नववर्ष में सुखमय और आनंदमय जीवन की कामना की. चर्च आराधना में सुनील तिर्की, हीरामनी तिर्की, पी कुमार, निदान गिद्ध, इंदु कला तिर्की, हर्षलता कच्छप, निर्मला कच्छप, नीलमणि, कल्पना तिग्गा, दुलारी कच्छप, सुनील नाग, ज्योति तिकीं, मसीहदान गिद्ध, आशा तिर्की, शांति मिंज सहित कई विश्वासी शामिल थे.

नववर्ष के स्वागत में विशेष आराधना आज

नववर्ष 2025 के आगमन के अवसर पर पलामू जिले के सभी चर्चा में बुधवार को विशेष आराधना की जायेगी. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान होगा. पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे से चर्च आराधना शुरू होगी. वहीं पादरी प्रभु रंजन मसीह के मुताबिक यूनियन चर्च में सुबह नौ बजे से विशेष प्रार्थना सभा शुरू होगी. प्रचारक सुनील तिर्की ने बताया कि रेडमा के सीएनआई चर्च में सुबह 7.30 बजे से विशेष प्रार्थना शुरू होगी. पादरी संजीत खलखो की देखरेख में चर्च आराधना की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें