15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के स्वागत को लेकर गिरजाघरों में की गयी विशेष आराधना

बुधवार की सुबह में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा सह अनुष्ठान का आयोजन हुआ.

मेदिनीनगर. नववर्ष 2025 के स्वागत को लेकर पलामू जिले में उत्साह का माहौल रहा. बुधवार की सुबह में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा सह अनुष्ठान का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासियों ने हिस्सा लिया और अपने जीवन के साथ ही परिवार, समाज व देश में शांति और खुशहाली की कामना की. शहर के स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में मुख्य अनुष्ठाता फादर जार्ज तिग्गा की देखरेख में मिस्सा पूजा अनुष्ठान एवं प्रार्थना संपन्न हुआ. फादर संजय केरकेट्टा व फादर अमरदीप ने धर्म विधि से मिस्सा पूजा अनुष्ठान कराया. विशेष आराधना व प्रार्थना सभा के दौरान बाइबिल का पाठ हुआ. विभिन्न यूनिट के विश्वासियों ने परमेश्वर के प्रति आभार जताया और नए वर्ष में सुख, शांति, आनंद के लिए प्रार्थना करते हुए आशीष मांगा. मुख्य अनुष्ठाता फादर जार्ज तिग्गा ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी और उन्हें प्रभु यीशु के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत बतायी. कहा कि परिवार, समाज व देश की बेहतरी के लिए सभी को मिल कर काम करने की आवश्यकता है. समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सहयोग की भावना विकसित करना चाहिए. साथ ही दीन-दुखियों और असहायों की सेवा करनी चाहिए. चर्च आराधना के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. महिला एवं युवा संघ के सदस्य गीत गाते हुए आनंद से झूम रहे थे. प्रार्थना सभा में रोमन कैथोलिक के चियांकी, आबादगंज, रेड़मा, कुसुमटांड़, कचरवा, बिरसा नगर, सुदना यूनिट के मसीही विश्वासी काफी संख्या में शामिल हुए. विश्वासियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. इससे पूर्व मंगलवार की रात दस बजे से विशेष आराधना हुई. मुख्य अनुष्ठाता फादर मार्टिन डिसूजा की देखरेख में फादर जार्ज तिग्गा, संजय केरकेट्टा, अमरदीप ने मिस्सा पूजा अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न कराया. मसीही विश्वासियों ने बीते साल में ईश्वर की कृपा के लिए समर्पण भाव के साथ परमेश्वर को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें