तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को कुचला
रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी में हादसा, शव के साथ पांच घंटे सड़क जाम
चैनपुर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमकंडा-मेदिनीनगर मार्ग पर तेलमरवा घाटी में शुक्रवार की सुबह अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटनास्थल पर पांच घंटे तक सड़क जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर चैनपुर बीडीओ नीतीश भाष्कर, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल व रामगढ़ थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे. जाम में शामिल लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने व रमकंडा-मेदिनीनगर मार्ग पर हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम हटवाया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
इलाज कराकर घर लौट रहा था दंपती :
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव के महावीर साव (60 वर्ष) अपनी पत्नी कौशल्या (55 वर्ष) के साथ इलाज कराने रांची गये थे. वहां से लौटाने के बाद शुक्रवार की सुबह मेदिनीनगर से बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में तेलमरवा घाटी के पास तेज गति से आ रहे हाइवा ने उन्हें कुचल दिया. जिससे दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों व स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान की. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है