23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स दिवस आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

दौड़ व शॉटपुट थ्रो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी किये गये सम्मानित

मेदिनीनगर. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने मंगलवार को वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स दिवस मनाया. इस अवसर पर जीएलए कॉलेज के स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने दौड़ प्रतियोगिता शुरू करायी. खिलाड़ियों को वर्ल्ड किड्स एथलेटिक्स दिवस की शुभकामना दी. कहा कि खेल को अपने जीवन का अंग बनाते हुए खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें. प्रतियोगिता में जीजीपीएस विमला पांडेय ज्ञान निकेतन मेमोरियल स्कूल, संत मरियम स्कूल, सनातन विद्या निकेतन रेहला, गिरवर प्लस टू विद्यालय, ब्राह्मण प्लस टू विद्यालय, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल के अंडर 14 एवं अंडर 16 के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल हुए. संचालन एथलेटिक्स कोच रेशमा पांडेय, मोनू कुमार, रिया कुमारी, प्रीति, आर्यन सिंह ने किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. 300 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सुधाकर मेहता, शुभम कुमार, गोलू कुमार, बालिका वर्ग में साधना कुमारी, तनु कुमारी, रूपाली यादव, 60 मीटर दौड़ बालक में प्रतीक कुमार उपाध्याय, विद्यासागर सिंह, राज सिंह, बालिका वर्ग में अपर्णा कुमारी, मिस्टी कुमारी, रिया कुमारी को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह अंडर 16 बालक वर्ग के शॉट पुट थ्रो में विकास कुमार यादव, राहुल कुमार, ऋषि राज, बालिका वर्ग में सुहानी सिंह, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी, अंडर 14 बालक शॉट पुट थ्रो में आयुष कुमार, प्रतीक पांडेय, प्रिंस कुमार, बालिका वर्ग में प्रकृति तिर्की, खुशबू कुमारी, मानसी सिंह ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, सचिव संजय त्रिपाठी, पलामू जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे सहित कई लोग सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें