एमकेडीएवी में शुरू हुआ खेल महाकुंभ

प्रतियोगिता के तहत 10 खेल स्पद्धाएं होंगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:02 PM

मेदिनीनगर.

डीएवी नेशनल स्पोट्र्स 2024 के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज में मंगलवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन डीडीसी शब्बीर अहमद, डीइअो दुर्गानंद झा व प्राचार्य डॉ जीएन खान ने संयुक्त रूप से किया. मौक पर डीडीसी ने कहा कि आज के दौर में एक तरफ जहां विद्यालय धनोपार्जन के केंद्र बनते जा रहे हैं,. वहीं डीएवी की गौरवशाली परंपरा देखने को मिलती है. इस विद्यालय के चार छात्र आइएएस पास कर एक बड़ी उपलब्धि विद्यालय के नाम कर चुके हैं. अंकों की होड़ के दौर में भी इस संस्था में नैतिक मूल्यों को छात्रों में भरना एक प्रशंसनीय कार्य है. डीइओ ने कहा कि आज बच्चों में पूर्णांक से भी अधिक अंक लाने की क्षमता तो है. लेकिन वे संस्कारों और नैतिक मूल्यों से दूर हो गये हैं. डीएवी में आज भी संस्कारयुक्त वातावरण में शिक्षा देना प्रशंसनीय है. प्राचार्य ने कहा कि डीएवी संस्था 138 वर्षों से देश की सेवा कर रही है.

प्रतियोगिता में सात जिलों की टीम भाग लेगी :

इस प्रतियोगिता में कुल सात डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला, सिमडेगा, लातेहार, भवनाथपुर, लोहरदगा, गढ़वा एवं डालटनगंज की टीम भाग लेगी. यहां 10 खेल वुशू, ताइक्वांडो, कराटे, बॉक्सिंग, जूडो, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, शूटिंग, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस की प्रतियोगिता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version