केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराने में राज्य सरकार अक्षम
प्रेस कांफ्रेंस में चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा, पांकी विस क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था प्राथमिकता. चतरा जिले में अफीम की खेती रोकने के लिए चलेगा अभियानप्रतिनिधि,
मेदिनीनगर. चतरा के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि चतरा लोकसभा के पांकी विस क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी. इलाके की समस्या से अवगत हैं. समाधान की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. सांसद श्री सिंह बुधवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पांकी के अमानत नदी पर बराज निर्माण पर काफी खर्च किया गया, लेकिन कैनाल निर्माण नहीं होने कारण बराज में पानी का ठहराव शुरू नहीं हो पाया. इसके अलावा पीली, सोनरे व चाको सिंचाई योजना का काम लंबित है. इन योजनाओं का कार्य पूरा हो जाने से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. किसान खेती में आत्मनिर्भर हो जायेंगे. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में योजनाओं का कार्य धरातल पर नहीं उतर पा रहा है. केंद्र सरकार की नल-जल योजना की स्थिति काफी खराब है. राज्य सरकार को राशि दी गयी थी, लेकिन सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कई जगहों पर बोरिंग में पानी नहीं है और नल लगा दिया गया है. इस योजना को राज्य सरकार लूट की योजना बनाकर रख दी है. जिससे पेयजल संकट हो गया है. राज्य सरकार योजनाओं का क्रियान्वयन करने में अक्षम साबित हो रही है. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि चतरा के इलाके में अफीम की खेती काफी तेजी से फल-फूल रही है. इस कारोबार में छोटे किसान व युवा शामिल हैं. इसे रोकने के लिए उन्होंने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से भी बात की है. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. अफीम की खेती नहीं रोकी गयी, तो यह इलाका अफगानिस्तान बन जायेगा. मौके पर पलामू भाजपा जिला अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, श्याम नारायण दुबे, विपिन बिहारी सिंह, नरेंद्र पांडेय, विजय तिवारी, मुरारी पांडेय, सोमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है