राज्य सरकार महिलाओं को दे रही है उचित मान-सम्मान : राधाकृष्ण किशोर
शहर के गांधी उद्यान में रविवार को पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला इकाई के द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया गया.
मेदिनीनगर. शहर के गांधी उद्यान में रविवार को पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला इकाई के द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया गया. समारोह में झारखंड सरकार के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम, पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. इससे पूर्व अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उदघाटन कर्ता मंत्री श्री किशोर ने चैंबर के महिला विंग के द्वारा महिलाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयास का सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन महिलाओं को अपनी कला को निखारने में सार्थक साबित होगा. चैंबर की महिला विंग ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस तरह का प्रयास किया है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को उचित मान सम्मान के साथ स्वावलंबन की दिशा में बेहतर काम कर रही है. मंईयां सम्मान योजना उसका एक प्रमुख हिस्सा है. इसके माध्यम से सामाजिक और आर्थिक मजबूती देने के लिए हेमंत सरकार कार्य कर रही है. राज्य की महिलाओं को सम्मान के साथ जीना सिखाया है. महिलाएं अपनी जरूरत को इस पैसे से पूरा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक पलामू के प्रमुख बैंकों में 8000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा थी. बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार, इस राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं और जिले के विकास के लिए ऋण के रूप में दिया जाना चाहिए, लेकिन अब तक केवल 38 प्रतिशत राशि का ही उपयोग हुआ है. मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही बैंकों के साथ बैठक करेंगे और बाकी राशि का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करेंगे, ताकि वह महिला और जिले के विकास में लग सकें. वित्त मंत्री ने चेंबर के कार्यक्रम की सराहना की और गांधी मैदान को खूबसूरत स्वरूप देने के लिए पूर्व मेयर अरुणा शंकर की सराहना की. सांसद बीडी राम ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर क्षेत्र में अवसर प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की पूर्व की सरकारों ने महिलाओं की प्रतिभा को नहीं पहचाना. यही वजह है कि आधी आबादी पीछे है. पीएम मोदी हर क्षेत्र में महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं. पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि चैंबर की महिला विंग महिलाओं के हुनर को तराशने का काम कर रही है. महिलाओं की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य किये जायेंगे. मौके पर बेबी शो, मिस्टर मेदिनीनगर, मिस मेदिनीनगर जैसे कार्यक्रमों का शहरवासियों ने लजीज व्यंजनों के साथ लुत्फ उठाया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, प्रो एससी मिश्रा, भाजपा प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, कृष्णा अग्रवाल, रिंकू दुबे, इंद्रजीत सिंह डिंपल, आलोक माथुर, रीतेश कुमार, राकेश सोनी, सचिव शिखा अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव सदस्य संध्या जायसवाल एवं टीना आनंद महिला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है