20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमकेडीएवी में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आज से

अंडर 14, 17 एवं 19 के लिए होगी 30 खेल स्पर्द्धा

मेदिनीनगर. चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में 23-24 अगस्त को भारोत्तोलन एवं रोप स्कीपिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मुख्य अतिथि नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद अहमद होंगे. प्रतियोगिता में 10 क्षेत्रों से 256 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनमें 153 बालक एवं 103 बालिका हैं. प्रतियोगिता अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ग में होगी. यह प्रतियोगिता भारोत्तोलन एवं रोप स्कीपिंग एसोसिएशन पलामू के सहयोग से होगी. प्राचार्य डॉ जीएन खान ने बताया कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स त्रिस्तरीय संकुल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होता है. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखायेंगे. इसमें कुल 30 खेल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, हॉकी, जूडो, योग, जिमनास्टिक, रोलर स्केटिंग, तीरंदाजी, निशानेबाजी, तैराकी, एथलेटिक्स, शतरंज, मुक्केबाजी, ताइक्वांडो, रोप स्कीपिंग, स्क्वैश, नेटबॉल, भारोत्तोलन एवं एरोबिक्स शामिल है.

बून स्कूल में श्रद्धांजलि सभा

हुसैनाबाद. कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का विरोध जारी है. गुरुवार को बून पब्लिक स्कूल जपला के शिक्षक, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा कर महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की. प्राचार्य बबिता कुमारी सिंह ने कहा कि कोलकाता की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने केंद्र सरकार से घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान रीना पाठक, अनुज कुमार सिंह, रवि कुमार, आफताब आलम, रिभा कुमारी, जयकुश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें