Loading election data...

राज्य स्तरीय टीम ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण

प्रोजेक्ट इंपेक्ट के तहत चिह्नित विद्यालयों के रख रखाव और शैक्षणिक वातावरण की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:49 PM
an image

मेदिनीनगर. शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने जिले में मॉडल विद्यालय के लिए चिह्नित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. टीम में शामिल सचिन कुमार, एमआइएस मिथिलेश कुमार व राजीव कुमार ने प्रोजेक्ट इंपेक्ट के तहत चिह्नित विद्यालयों के रख रखाव और शैक्षणिक वातावरण की जानकारी ली. टीम ने रामगढ़ स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, चैनपुर के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नरसिंहपुर पथरा एवं लेस्लीगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों को प्रोजेक्ट इंपैक्ट में दिये गये निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया. साथ ही विद्यालय परिसर एवं शौचालय की सफाई के अलावा चहारदीवारी की स्थिति की जानकारी ली. स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में राज्य स्तरीय टीम के साथ पलामू से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमृता सिंह, एडीपीओ उदय कुमार, जॉन मुथु, राजीव कुमार चौबे, सुधीर कुमार दुबे, मनोज तिवारी, अजय कुमार पांडेय, संगीता वर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version