मेदिनीनगर. कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी ने वर्ष 2019 व 2024 के विधानसभा चुनाव में पलामू जिले में पार्टी प्रत्याशी की हार का ठीकरा जिला कमेटी पर फोड़ा है. श्री तिवारी ने रविवार को हमीदगंज स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी के सांगठनिक स्थिति कमजोर होने कारण ही चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि छतरपुर विधानसभा से एक प्रत्याशी की जीत हुई है, जो राज्य में वित्त मंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. चुनाव परिणाम घोषित हुए करीब डेढ़ माह गुजर गये फिर भी जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यदि जिलाध्यक्ष अपने पद पर बने रहते हैं, तो इस मामले को प्रदेश कमेटी के पास रखा जायेगा. यह सच है कि डालटनंगज विस क्षेत्र के प्रत्याशी ने चुनाव में संगठन को तरजीह नहीं दी. श्री तिवारी ने राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की. जिला प्रशासन से मांग की कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाये. रेड़मा चौक से छह मुहान होते हुए जो डिवाइडर लगाया गया है, उससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. डिवाइडर को हटा कर सड़क चौड़ीकरण करने की जरूरत है. केजी स्कूल रोड में निगम प्रशासन के द्वारा बनाये जा रहे ग्रीन पार्क को भी अनुचित बताते हुए काम पर रोक लगाने की मांग की. पेयजलापूर्ति फेज टू के कार्य में तेजी लाने और जरूरत मंदों को नि:शुल्क बालू उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामाशीष पांडेय, ओमप्रकाश अमन, नसीम खान, दयाशंकर तिवारी, अमरेश पांडेय, विद्या सिंह चेरो, विश्राम दूबे, प्रभात तिवारी, गणेश रवि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है