नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में रेलवे का स्टेशन मास्टर गिरफ्तार

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल थाना क्षेत्र से पुलिस ने रेलवे के दो कर्मचारी को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:19 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल थाना क्षेत्र से पुलिस ने रेलवे के दो कर्मचारी को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय व जपला स्टेशन की महिला कर्मचारी रीना कुंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को बहला-फुसलाकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद पोस्को एक्ट के तहत दोनों की गिरफ्तारी की गयी है. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की रेलवे कर्मचारी रीना कुंवर की रिश्तेदार लगती है. नाबालिग की मां के जेल जाने के बाद नाबालिग रीना के पास रहती थी. रीना नाबालिग को अमरेश भारतीय के यहां काम करने के लिए भेजती थी. उसके बाद वह नाबालिग अमरीश भारतीय के यहां रहने लगी. अमरीश भारतीय नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका यौन शोषण करने लगा. अमरीश भारतीय के यहां एक अन्य रेलवे कर्मचारी शर्मा प्रसाद भी उसके यहां आने -जाने लगा. नाबालिक की मां जब जेल से बाहर निकली, जिसके बाद इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद नाबालिग की मां ने जपला थाने में अमरीश भारतीय, शर्मा प्रसाद व रीना कुंवर पर बुधवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामले को सही पाते हुए दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी शर्मा प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version