हुसैनाबाद. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में टेंपो हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक घायल अलकदेव साव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि चौखड़ा गांव का साव परिवार अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी आहर के पास प्रतिदिन टेंपो लगाता था. वहां से गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने टेंपो हटाने की बात कही. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे अजित प्रसाद साव, विनोद साव, गोपाल कुमार गुप्ता, अलकदेव साव, राजू सिंह, राजन सिंह, बबलू कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने अजित साव, अलकदेव साव, बिनोद साव की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अलकदेव साव की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है