26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: सोन नदी घाट पर जमकर चली लाठियां, बैरिकेडिंग को तोड़ा, 3 नाविक घायल

jharkhand news: पलामू के देवरीकला गांव स्थित सोन नदी घाट पर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लाठियां चली. इस मारपीट में 3 नाविक घायल हो गये, वहीं उपद्रवियों ने नाव घाट पर लगे बैरिकेडिंग को क्षतिग्रस्त किया. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

Jharkhand news: पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के देवरीकला गांव के सोन नदी घाट पर बुधवार की सुबह जमकर लाठियां चली. जिससे तीन नाविक गंभीर रूप से घायल हो गये . वहीं, उपद्रवियों ने नाव और घाट पर लगे बैरिकेडिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों में मंटू कुमार, मुकेश कुमार व धीरेंद्र चौधरी शामिल हैं. उक्त तीनों घायलों को घाट संचालक राजू कुमार सिंह द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंटू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस को करनी पड़ी हस्तक्षेप

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश को दी.उसके बाद देवरी ओपी प्रभारी जॉन संजय सूंडी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घाट पर लोग हो-हल्ला कर रहे थे. लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. इसकी सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो, महिला थाना भृगराज सुरबाला, दंगवार ओपी प्रभारी बीर बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित कर मामला को शांत कराया.

क्या है मामला

15 फरवरी, 2022 (मंगलवार) की शाम बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत बेलौनजा गांव के ग्रामीणों के साथ देवरी कला के कुछ ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई थी. बुधवार की सुबह अपने नाव से सोन पार डीला पर खेती के लिए गए युवक के साथ बेलौनजा के ग्रामीणों ने मारपीट की. उक्त युवक देवरी कला आकर अपने साथ मारपीट होने की बात अन्य ग्रामीणों से कही. इस घटना को लेकर देवरी कला के कुछ शरारती तत्व ने देवरी घाट पर पहुंचकर लगे बैरिकेटिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए नाव चालक के साथ मारपीट कर नाव को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: Garhwa: ग्रामीणों को मुफ्त बांटने के लिए मिले 2000 क्विंटल अनाज पर लगे कीड़े, अब अधिकारी दे रहे ये सफाई
घाट को अवरुद्ध करने का आरोप

इस संबंध में देवरी सोन घाट ठेकेदार राजू कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास स्थित बेलौनजा के ग्रामीण व स्थानीय लोगों की मारपीट को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने हवा दी है. इससे गुस्साये लोगों ने घाट पर लगे बैरिकेटिंग की तोड़फोड़ करते हुए नाव चालकों के साथ मारपीट की है. कहा कि मारपीट करने की योजना सुनियोजित थी. 17 फरवरी से गुप्ता धाम जानेवाले यात्री देवरी सोन घाट से उसपर ना जा सके, इसी को ध्यान में रखते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

कानूनी कार्रवाई की मांग

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जबसे नावघाट बंदोबस्त किया है तब से लोग गतिरोध करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में ठेकेदार राजू कुमार सिंह ने देवरी ओपी में लिखित आवेदन देकर इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

हर बिंदु पर हो रही जांच : एसडीपीओ

वहीं, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. कहा कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होगा.

Also Read: झारखंड में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की नहीं होगी टेंशन, स्कूलों में ही ऐसे बनेगा, जारी हुआ आदेश

रिपोर्ट : सैयद नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें