Jharkhand News: पलामू के पांकी में पत्थरबाजी, एसडीपीओ सहित 15 घायल, इंटरनेट सेवा बंद
पलामू के पांकी प्रखंड क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प और पत्थरबाजी में एसडीपीओ सहित 15 लोग घायल हो गये. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पांकी में धारा 144 लागू कर दिया. वहीं, इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
Jharkhand News: पलामू जिले के पांकी मुख्यालय में दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. विवाद के बाद मारपीट हुआ और दोनों तरफ से पत्थरबाजी किया गया. सड़क पर काफी मात्रा में पत्थर बिखरा हुआ था. इस घटना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें आईआरबी के जवान और पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद पलामू डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई अन्य सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आईजी राजकुमार लकड़ा भी मौके पर पहुंचे. इधर, पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पांकी प्रखंड क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है. घटना के बाद पांकी बाजार क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं, पलामू में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी हुआ है. झारखंड सरकार के गृह विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया कि 16 फरवरी के शाम चार बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद रखे.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे महाशिवरात्रि को लेकर मस्जिद रोड में तोरण द्वार लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गयी. देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी भी शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास किया. साथ ही वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया गया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टुटी के नेतृत्व में लेस्लीगंज थाना, पांकी थाना और पिपराटांड़ थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया. पत्थरबाजी की घटना में पुलिस पदाधिकारी और जवान के अलावा राहेवीर पहाड़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह को चोट लगी. सभी का इलाज पांकी सीएचसी में चल रहा है.
स्थिति नियंत्रण में
इस दौरान उपद्रवियों ने तीन गुमटी समेत एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. मकान के खिड़की में लगा शीशे को तोड़ा गया. इसके अलावा शृंगार स्टोर और किराना दुकान के सामने लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बतायी जाती है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आसपास के इलाकों में लगातार गश्त कर रही है.
Also Read: झारखंड: पलामू में दो पक्षों में मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी में कई लोग घायल, धारा 144 लागूडीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी पांकी में किये कैंप
पलामू डीसी ए दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी पांकी में कैंप किये हुए हैं और लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं शांति बनाये रखने की अपील की है. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस उपद्रवियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. घटना से संबंधित किसी भी तरह का मैसेज सोशल साइट पर शेयर करने की मनाही है.
पांकी प्रखंड में धारा 144 लागू
सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने बताया कि धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. किसी को भी अनावश्यक रूप से घर से नही निकलने की सलाह दी गयी है. किसी एक जगह पर दो आदमी से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दिया गया है. घटना के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. पांकी बाजार क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में कर्फ्यू जैसा दृश्य उभर गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में दुबके हुए है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता एवं पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.