अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव, जेसीबी क्षतिग्रस्त

शिकायत के बाद हटाया जा रहा था अतिक्रमण, दोषियों पर कार्रवाई होगी : सीअो

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:55 PM

पांकी. सगालीम पंचायत भवन की जमीन से अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों पर शुक्रवार को भू-माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस घटना में जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी. मुखिया सुनील कुमार प्रजापति बा-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के निकट पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी. जिसके बाद डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत भवन की जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश पांकी सीओ को दिया था. पांकी सीओ ने कई बार अतिक्रमण कारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा, लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया, इसके बाद पांकी सीओ राजकुंवर सिंह ने पंचायत भवन की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व उप निरीक्षक महावीर प्रसाद को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया. 28 जून तक अतिक्रमण हटाने का समय निर्धारित किया गया था. दंडाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवायी गयी थी. लेकिन जैसे ही लोग अतिक्रमण हटाने पहुंचे, उन पर पथराव शुरू कर दिया गया. दंडाधिकारी ने बताया कि पंचायत भवन की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों द्वारा पथराव किया गया है. पुलिस ने मामला शांत कराया. पथराव के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. इस संबंध में पांकी थाने में एफआइआर दर्ज करायी जा रही है. घटना को लेकर पांकी सीओ और डीसी पलामू को अवगत करा दिया गया है. इधर, पांकी सीओ राजकुंवर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद पंचायत भवन से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा था. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version