बांग्लादेश में सनातनियों पर हमला बंद हो

गुरुवार को सर्व सनातन समाज जपला नगर के तत्वावधान में आक्रोश मार्च किया गया और सभी की गयी. यह कार्यक्रम बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:32 PM
an image

हुसैनाबाद. गुरुवार को सर्व सनातन समाज जपला नगर के तत्वावधान में आक्रोश मार्च किया गया और सभी की गयी. यह कार्यक्रम बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया गया. आक्रोश यात्रा की शुरुआत महावीरजी भवन परिसर से जयश्री राम आदि की जयघोष से गयी. जिसमे काफी संख्या में सनातनियों ने शामिल होकर बांग्लादेश में सनातनी हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध समाज पर हो रहे बर्बरता पूर्वक अत्याचार के विरुद्ध एकजुटता दिखायी. आक्रोश मार्च के दौरान लोगों ने तख्ती के साथ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान बांग्लादेश में हो रहे सनातनी समाज पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेश की सेना मानवता दिखाओ, अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा करो, बांग्लादेश सरकार होश में आओ-होश आओ आदि नारे लगा रहे थे. इसमें शामिल लोग गांधी चौक,पुरानी बाजार, इमामबाड़ा, रविदास नगर,लंबी गली, मधुशाला रोड, हैदरनगर रोड,पटेल चौक,अंबेडकर चौक,मुख्य बाजार रोड,जय प्रकाश चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ भास्कर छठ पोखरा परिसर पहुंचे. जहां जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर आरएसएस जिला संचालक दिनेश प्रसाद कश्यप ने कहा कि बांग्लादेश मे अल्पसंख्यकों को टारगेट जारी है. सनातनी हिन्दू, सिख,जैन बौद्ध धर्मावलंबियों पर हो रहे अत्याचार बांग्लादेश सरकार की विफलता का प्रतीक है, जो निदनीय है. सरकार को इस पर शिकंजा कसने की जरूरत है. साथ ही संत-पुरोहितों ने भी बांग्लादेशी सरकार की घोर निंदा की. सनातनियों के पक्ष में धारदार आंदोलन की अपील की. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें बांग्लादेश सरकार को हिंसा पर लगाम लगाने की मांग की गयी. मौके पर मुख्य रूप से महावीर मंदिर के पुजारी गोपाल पाठक, लोकनाथ केशरी, अखिलेश विश्वकर्मा, संतोष कश्यप, अजय प्रसाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजीव ठाकुर, हरिओम पाठक, रामेश्वर राम उर्फ छठन,उदय नाथ विश्वकर्मा,अशोक विश्वकर्मा,श्रवण अग्रवाल, शशि कुमार,डा अखिलेश गुप्ता, मदन गुप्ता,प्रेमचंद चौधरी, सचिन आनंद, सुबोध कश्यप, अनुज चौधरी, मुन्ना कुमार देव, पंकज कुमार, सुदर्शन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, सूरज प्रसाद गुप्ता आदि समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version