पलामू में लॉकडाउन उल्लंघन पर सख्ती, 65 दोपहिया वाहन जब्त
पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छ: मुहान व रेड़मा चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना आवश्यक कार्य के चल रहे 65 बाइक को जब्त किया गया. ट्रैफिक प्रभारी आरएन सरस ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बाइक पर सिर्फ एक आदमी को चलना है.
मेदिनीनगर : पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छ: मुहान व रेड़मा चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना आवश्यक कार्य के चल रहे 65 बाइक को जब्त किया गया. ट्रैफिक प्रभारी आरएन सरस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाइक पर सिर्फ एक आदमी को चलना है. लेकिन आज चेकिंग के दौरान छ: मुहान पर 50 व रेड़मा चौक पर 15 वैसे बाइक को जब्त किया गया जिसपर दो दो लोग सवार थे. जो सीधे तौर पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला है.
ट्रैफिक प्रभारी आरएन सरस ने बताया कि सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि, लॉकडाउन के दौरान बाइक से दो लोग क्यों चल रहे थे. उन्हें इसका जवाब 24 घंटे के अंदर सहायक उपसमाहर्ता के पास जमा करना है. जवाब से यदि संतुष्ट नहीं होने पर बाइक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगा.