मेदिनीनगर. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने कचहरी परिसर स्थित पुराने भू-अर्जन कार्यालय के पास धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने की. इससे पूर्व कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कचहरी परिसर में मार्च निकाला. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के मनमाना रवैया के कारण समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार को मांगों से अवगत करा दिया गया है. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. सरकार कर्मचारियों की मांगें अविलंब पूरा करे. अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा. संघ की मांगों में निम्नवर्गीय लिपिकों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी, पदनाम में संशोधन कर समाहरणालय कनीय सहायक करने, इंटर, बीए पास अनुसेवकों को योग्यताधारी व अर्हता पूरा करने वालों को प्रोन्नति देने, संविदा एवं अनुसेवक कर्मियों को सरकारी सेवा में नियमित करने व सेवा 60 वर्ष सेवा करने सहित नौ सूत्री मांग शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि हड़ताल के कारण विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. धरना में रूपेश सिंह, आशुतोष पांडेय, आशुतोष सिंह, स्मृति पांडेय, सुधा कुमारी, शशिशंकर तिवारी, मनीष कुमार, नेहा, रंजनी, अनामिका, सुप्रिया, सुरीन सहित कई कर्मी शामिल थे.
जिला व अंचल कार्यालय में कामकाज ठप:
समाहरणालय संवर्ग के 212 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिला कार्यालय व प्रखंड में अंचल कार्यालय में प्रमाण पत्र, जमीन संबंधित कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. हड़ताल के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है. लोग परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है