सफलता के लिए संघर्ष और दृढ़ संकल्प जरूरी
शुक्रवार को हिन्डालको की कठौतिया माइंस सीएसआर इकाई ने प्रखंड क्षेत्र के सूरत प्लस टू उच्च विद्यालय लोहड़ा में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया.
हिन्डालको ने लोहड़ा हाई स्कूल में किया कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन फोटो 6 डालपीएच- 10 प्रतिनिधि, पड़वा शुक्रवार को हिन्डालको की कठौतिया माइंस सीएसआर इकाई ने प्रखंड क्षेत्र के सूरत प्लस टू उच्च विद्यालय लोहड़ा में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया. इसका उदघाटन बीडीओ सह सीओ डॉ अमित कुमार झा, सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा, सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती, सेफ्टी आफिसर अमरेन्द्र सिंह,वीटीओ आर आर शुक्ला, प्राचार्य दिव्या टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने की. बीडीओ डॉ अमित कुमार झा ने कहा कि सफलता कोई चमत्कार से नहीं मिलती है, बल्कि सफलता पाने के लिए संघर्ष, मेहनत और ईमानदार प्रयास करना पड़ता है. विद्यार्थियों से कहा कि कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए. सफलता पाने के लिए बार बार प्रयास करते रहना चाहिए. कहा कि बेहतर कैरियर बनाने में पैसा कभी बाधक नहीं बनता. बैंक से ऋण लेकर भी बेहतर कैरियर बना सकते हैं. कैरियर काउंसेलिंग आयोजित करने के लिए हिन्डालको प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के बेहतर कैरियर निर्माण में काफी सहयोग मिलेगा. सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा ने कहा कि विद्यार्थियों को कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी लगन व निष्ठा के साथ प्रयास करना चाहिए. सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. आक्सब्रिज स्टार के निदेशक राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति, समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ईमानदार प्रयास करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कैरियर बनाने के माध्यम के बारे में विस्तार से बताया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य दिव्या टोप्पो ने दिया. इस मौके पर अनीता भगत, सुहानी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है