सर्टिफिकेट के लिए छात्र लगा रहे विवि का चक्कर

डिग्री सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिलने से छात्र परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:37 PM

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विवि में सर्टिफिकेट बनाने वाले कर्मचारी के नहीं रहने के कारण लगभग 380 छात्रों का डिग्री सर्टिफिकेट फंसा हुआ है. करीब 25 दिन पूर्व डिग्री सर्टिफिकेट बनाने वाले उदय कुमार ने नौकरी छोड़ दी है. जिसके कारण डिग्री सर्टिफिकेट बनाने में काफी परेशानी हो रही है. जिस कर्मचारी को डिग्री सर्टिफिकेट बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है, उसे बनाने में काफी समय लगता है. प्रतिदिन 20 से 25 सर्टिफिकेट ही बनाकर प्रिंट कर पाता है. जबकि पूर्व में एक दिन में 125 से अधिक सर्टिफिकेट निर्गत किया जाता था. पूर्व में उदय कुमार आस्क नामक कंपनी के माध्यम से विवि में काम कर रहा था. लेकिन सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उसने काम छोड़ दिया. जिस कारण सर्टिफिकेट बनाने में काफी परेशानी हो रही है. प्रतिदिन ऐसे कई छात्र-छात्राएं विवि पहुंच रहे हैं, जिन्हें नौकरी लगने के बाद डिग्री सर्टिफिकेट की जरूरत है. लेकिन सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है. लातेहार के मनिका के रहने वाले हेमंत कुमार सिंह की बहाली लातेहार में कृषि विभाग में एटीएम के पद पर हुई है. उनसे डिग्री सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. वह पिछले एक सप्ताह से विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार पीजी के 20, अन्य विषयों में पूर्व से अप्लाई किये गये 60 व वर्तमान में 300 छात्रों का डिग्री सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है. डिग्री सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने वालों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एम कॉम व पुराने बीटेक के छात्र शामिल हैं. डिग्री सर्टिफिकेट नहीं बनने पर छात्र संगठनों ने विरोध जताया है. एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने बताया कि डिग्री सर्टिफिकेट नहीं मिलने से कई लोग नौकरी मिलने के बाद भी ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं. जब परीक्षा नियंत्रक नहीं रहते हैं, तो उनकी जगह पर किसी को प्रभार नहीं दिया जाता है. इस कारण भी परेशानी होती है. यदि परीक्षा नियंत्रक छुट्टी में रहते हैं, तो उनकी जगह किसी अन्य को प्रभार देना चाहिए. ताकि छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर हो सके.

कर्मी के नहीं आने के कारण परेशानी :

परीक्षा नियंत्रक डॉ मृत्युंजय कुमार दीपक ने कहा कि डिग्री सर्टिफिकेट बनाने वाले कर्मी उदय कुमार पिछले 25 दिनों से विवि नहीं आ रहे हैं. इसलिए सर्टिफिकेट बनाने में परेशानी हो रही है. अभी धीमी गति से सर्टिफिकेट बन रहा है. जिसके कारण छात्रों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version