एनपीयू. छात्रों ने अधिकारियों को बाहर निकाल मेन गेट में जड़ा ताला

यूजी की परीक्षा स्थगित होने से रोष,छात्र संगठनों ने प्रॉक्टर व परीक्षा नियंत्रक को कार्यालय में जाने से रोका

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:33 PM

मेदिनीनगर. परीक्षा स्थगित होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के नेतृत्व में एनपीयू के डीएसडब्ल्यू, जन सूचना पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विवि से बाहर निकाल कर मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया. लेकिन छात्र कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. विवि के अधिकारी-कर्मचारी शाम चार बजे तक ताला खुलने का इंतजार करते रहे. इसके बाद घर लौट गये. मालूम हो कि विवि ने यूजी के विभिन्न सत्रों की आठ परीक्षा लेने को लेकर तिथि घोषित की थी. लेकिन एनसीसीएफ कंपनी द्वारा एडमिट कार्ड अपलोड नहीं करने के कारण शनिवार को सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी. जिसे लेकर छात्रों में रोष था. परीक्षा स्थगित होने से करीब 40 हजार छात्र प्रभावित हुए हैं. आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक दो-दो पद पर बैठे हैं, लेकिन एक पद का निर्वहन भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. परीक्षा स्थगित कर छात्रों को परेशान किया जा रहा है. सत्र 2023-27 व 2022-26 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी. लेकिन अचानक शनिवार को रद्द कर दिया गया. विवि छात्रों के भविष्य के प्रति गंभीर नहीं है. छात्र संगठनों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक को काफी खरी खोटी सुनायी. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी व छात्रों ने कुलानुशासक डॉ केसी झा व परीक्षा नियंत्रण को विवि के अंदर नहीं घुसने दिया. परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान छात्र आजसू के राहुल मिश्रा, समीर तिवारी, प्रवीण, आशुतोष, कार्तिक, एनएसयूआई के आशीष कुमार ठाकुर, सैयद फैजल, हसीन बिस्मिल, सत्य प्रकाश कुमार, ओमप्रकाश त्रिपाठी, टिंकू आनंद, सूर्य सिंह, अभिनव तिवारी सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे. आठ परीक्षाएं हुईं स्थगित : परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए यूजी सेमेस्टर वन बैकलॉग सत्र 22-26, यूजी सेमेस्टर वन एनइपी 23-27, यूजी सेमेस्टर वन सेकंड जेनरिक परीक्षा 2024, यूजी सेमेस्टर टू बैकलॉग 23-24, यूजी सेमेस्टर टू सेकंड जेनरिक परीक्षा 2024, यूजी सेमेस्टर फोर सेकंड जेनेरिक परीक्षा 2024, यूजी सेमेस्टर तीन सेकंड जेनेरिक परीक्षा 2024, यूजी सेमेस्टर तीन बैकलॉग परीक्षा 2024 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. जल्द घोषित होगी परीक्षा की नयी तिथि : परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक ने कहा कि वर्तमान में रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी को पावर नहीं दिया गया है. कंपनी से बात हुई है. दो दिन के अंदर में परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी जायेगी. जेनरिक परीक्षा भी जल्द ली जायेगी. कल से काम शुरू करेगी एनसीसीएफ : परीक्षा का काम देख रही एनसीसीएफ कंपनी के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से बात हो गयी है. सोमवार से काम शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version