Loading election data...

छात्रों ने प्राचार्य को चार घंटे कार्यालय में बंधक बनाये रखा

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पानी, बिजली व बुनियादी सुविधाअों की मांग कर रहे थे छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:53 PM

मेदिनीनगर. पलामू के पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं कराने पर आक्रोशित विद्यार्थियों ने सोमवार को प्राचार्य डॉ कामेंद्र प्रसाद को बंधक बनाये रखा. इस कारण कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो सकी. करीब 400 की संख्या में विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष से लेकर बरामदे तक जमे रहे. सुबह करीब 10 बजे से दोपहर दो बजे तक प्राचार्य को कब्जे में रखा. अविलंब सभी सुविधाएं बहाल करने की मांग करते रहे. इस दौरान प्राचार्य काफी परेशान दिखे. समस्याओं का निराकरण करने के लिए विद्यार्थियों को समझाते रहे. विद्यार्थियों की शिकायत थी कि बिजली सिर्फ 10 घंटे ही मिलती है. रात-रात भर बिजली नहीं रहती है. इस कारण नियमित पानी भी नहीं मिलता है. पीने का पानी बाहर से खरीदना पड़ता है. गर्मी में रात भर बिजली नहीं रहने के कारण सो भी नहीं पाते हैं. जिसके कारण सुबह में कॉलेज की पढ़ाई भी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर भी नहीं चलाया जाता है. जिससे पूरे कॉलेज में अंधेरा छाया रहता है. पिछले छह महीने से मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की सभी लिफ्ट खराब है. सातवें, आठवें तल्ले पर सीढ़ी से जाना पड़ता है. इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. पानी के लिए नगर आयुक्त को लिखा गया है पत्र : प्राचार्य प्राचार्य ने कहा कि पूर्व में नगर निगम को प्रतिदिन 25 टैंकर पानी के लिए लिखा गया है. लेकिन अभी प्रतिदिन मात्र दो टैंकर पानी दिया जा रहा है. सोमवार को भी नगर आयुक्त के नाम से पत्र लिखकर प्रतिदिन सुबह पांच टैंकर व शाम को पांच टैंकर पानी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. जेनरेटर का लाइन हॉस्टल के अंदर नहीं देने का आदेश है. डॉक्टरों के क्वार्टर में भी जेनरेटर से लाइन नहीं देने का आदेश है. टैंकर से पानी देने पर किया जायेगा विचार : नगर आयुक्त नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि प्राचार्य के द्वारा पत्र लिखा गया है. उनके द्वारा जो मांग की गयी है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version